Heart Touching !!!
.
एक मिनिट निकाल कर जरूर पढ़े !!
.
वो पिता
जो अपने बच्चो को अच्छे विद्यालय में पढ़ाने
के
लिए
दौड भाग करता है... उधार लाकर donation
भरता है,
जरूरत पड़ी तो किसी के भी हाथ पैर भी
पड़ता है
....... वो पिता
हर कोलेज में साथ घूमता है, बच्चे के रहने के लिए
होस्टल
ढुँढता है...
स्वतः फटे कपडे पहनता है और बच्चे के लिए नयी
जीन्स
टी-शर्ट लाता है
.......... वो पिता
खुद खटारा फोन वपरता है पर बच्चे के लिए
स्मार्ट
फोन लाता है...
बच्चे की एक आवाज सुनने के लिए, उसके फोन में
पैसा
भरता है
....... वो पिता
बच्चे के प्रेम विवाह के निर्णय पर वो नाराज़
होता
है
और गुस्से में कहता है सब ठीक से देख लिया है
ना,
"आपको कुछ समझता भी है?" यह सुन कर बहुत
रोता है
......वो पिता
बेटी की विदाई पर दिल की गहराई से रोता
है, मेरी
बेटी का ख्याल रखना हाथ जोड़ कर कहता है
......... वो पिता
पिता का प्यार दिखता नहीं है सिर्फ महसूस
किया
जाता है। माँ पर तो बहुत कविता लिखी
गयी है पर
पिता पर नहीं। पिता का प्यार क्या है
दुनिया को
बता दो।
**********$$$*********
पापा जब दुखी होते है तो
माँ की तरह रोते है।
शायद इसलिए 90% पिता को
हार्ड अटैक होता है।
कृपया अपने पिता का हमेसा
सम्मान करे।
Er Dkmehta
International Motivational Speaker, Educational Trainer, Corporate trainer and Business Consultant. Contact : 7898759160.
Thursday, 17 November 2016
Know your Father
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Best Parenting Solution
"बाज़" ऐसा पक्षी जिसे हम ईगल भी कहते है। जिस उम्र में बाकी परिंदों के बच्चे चिचियाना सीखते है उस उम्र में एक मादा बाज अपने चूजे को ...
-
Hope is life..... Please always keep patience in every critical situation..... Everything you will get at time.....
-
जीवन का कड़वा सत्य- ================ 1- माचिस किसी दूसरी चीज को जलाने से पहले खुद को जलाती हैं..! गुस्सा भी एक माचिस की तरह है..! यह द...
-
"बाज़" ऐसा पक्षी जिसे हम ईगल भी कहते है। जिस उम्र में बाकी परिंदों के बच्चे चिचियाना सीखते है उस उम्र में एक मादा बाज अपने चूजे को ...
No comments:
Post a Comment